भूगोल का ब्रह्मास्त्र
Part - 4
1. किस उपकरण से वायुभार मापा
जाता है? (By which
instrument air-pressure is measured?)
Ans :- बैरोमीटर
2. किस बादल से सबसे अधिक
वर्षा होती है? (Which type of cloud produces maximum rainfall?)
Ans :- वर्षी मेघ (Nimbus
cloud) से
3. समुद्र की सतह पर सामान्य बैरोमीट्रिक दबाव कितना
रहता है? (What is
the normal barometric pressure on sea surface?)
Ans :- 760 मिलीमीटर या 1013.2 मिलीबार।
4. वायुमण्डल की सबसे निचली
परत कौन सी है? (Which is the lowest stage of the atmosphere?)
Ans :- परिवर्तनमण्डल (Troposphere)
5. किस यंत्र से वायुमण्डल की
आर्द्रता मापी जाती है ? (By which instrument atmospheric humidity is
measured?)
Ans :- आर्द्रतामापी या शुष्क और
आर्द्र बल्ब थर्मामीटर (Hygrometer or Dry and wet bulb Thermometer.)
6. आवधिक पवन का एक उदाहरण
दीजिए। (Give an
example of periodical wind.)
Ans :- मानसूनी पवन।
7. भूमध्यरेखा पर परिवर्तन
मण्डल की ऊँचाई क्या है? (What is the height of Troposphere over the
equator?)
Ans :- 16 से 18 किलोमीटर
8. वायुमण्डल की किस परत से
रेडियो तरंगें पृथ्वी पर वापस लौटती हैं? (From which stage of the atmosphere do the radio
waves come back to the earth?)
Ans :- आयनमण्डल रेडियो तरंगों को
भूपटल की ओर वापस भेज देता है।
9. एक ग्रीन हाउस गैस का नाम
लिखिए। (Name one
Greenhouse Gas.) [M.P. 2017]
Ans :- मिथेन
10. वायु दबाव मापने की इकाई
बताइए। (Name the
measuring unit of air pressure.)
Ans :- मिलीबार।
11. विषम मण्डल की दो परतों के
नाम लिखिए। (Name two layers of haterosphere.)
Ans :- तापमण्डल (Thermosphere),
आयनमण्डल (Inosphere) ।
12. उत्तरी पेरू तट के पास की
पोषक विहीन उष्ण धारा कौन सी है? (What is the warm, nutrient poor water off
Northern Peru called.)
Ans :- एल-निनो
13. सम्पूर्ण वर्ष एक ही दिशा
में प्रवाहित होने वाली पवन को क्या कहते हैं? (What do we call the wind that blows from one
direction through out the year?)
Ans :- स्थायी पवन।
14. किस प्रभाव से उत्तरी
गोलार्द्ध में पवन अपनी दायीं ओर मुड़ जाती है? (Due to which effect winds deffect to the right
in northern hemisphere?)
Ans :- कोरियोलिस बल (Coriolis
force)
15. वायु की आर्द्रता मापक
यंत्र का नाम क्या है? (Name the instrument which measures humidity of
air?)
Ans :- हाइग्रोमीटर (Hygrometer)
16. वायु के वेग मापने की इकाई
क्या है? (What is
the unit of measuring the velocity of wind?)
Ans :- किलोमीटर प्रति घण्टा है।
17. बालू का टीला या बालूका
स्तूप क्या है? (What is sand dunes?)
Ans :- बालू का टीला (Sand-dune)
: तीव्र आंधी के मार्ग में
किसी प्रकार की बाधा आने पर वहाँ बालू के कम संचित हो जाते हैं जिससे कहीं गोल, कहीं नवचन्द्राकार तथा
कहीं अर्द्धवृत्ताकार टीले बन जाते हैं। इन्हें बालुका स्तूप कहते हैं। जिस ओर से
पवन चला करता है उस और उसका डाल मन्द तथा विपरीत ढाल खड़ा होता है।
18. बरखान क्या है? (What is
Barkhan?)
Ans :- बरखान (Barkhan) : बालू के वे टीले जिसका
विस्तार पवन के बहाव की दिशा के लम्बवत् होता है। अनुप्रस्थ बालू का स्तूप कहलाते
हैं। अर्द्धचन्द्राकार बालू के अनुप्रस्थ टीलों को बरखान (Barkhan) कहते हैं।
19. किस प्रकार के मरुस्थल में
विभिन्न प्रकार के बालुका स्तूप पाए जाते हैं? (In which type of desert are different types of
sanddunes found?)
Ans :- उष्ण मरुस्थल में।
20. पथरीले मरुस्थल को किस नाम
से जाना जाता है? (What is also known as rocky desert ?)
Ans :- हमादा (Thar Desert
)
21. शुष्क प्रदेश में स्थित एक
स्थलरूप का नाम लिखिए जिसका निर्माण पवन एवं जल की संयुक्त क्रिया द्वारा होता है।
(Name a
landform in arid region which is made by both wind and water.)
Ans :- पेडीमेण्ट
22. किस शक्ति के कारण
वायुमण्डल धरातल से टिका हुआ है? (Due to which force atmosphere attached to the
ground surface?)
Ans :- पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण
शक्ति के कारण।
23. वायुमण्डल में ऑक्सीजन की
मात्रा कितनी ऊँचाई तक पाई जाती है? (Up to the what weight is in the atmosphere
oxygen found?)
Ans :- 120 कि०मी० की ऊंचाई तक।
24. वायुमण्डल में विद्यमान
गैसों में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी है? (What is the amount of Nitrogen in the gases
present in the atmosphere?)
Ans :- 78 प्रतिशत
25. वायुमण्डल की किस परत में
ऊँचाई के साथ तापमान एवं वायुदबाव में परिवर्तन होता रहता (In which
stage of the atmosphere temperature and pressure change with increasing hight?
)
Ans :- अधोमण्डल या क्षोभमण्डल
में।
26. वायुमण्डल की कौन सी परत
वायुयानों के उड़ान के लिए उत्तम है? (Which stage of the atmosphere is suitable for
the airoplane to fly")
Ans :- समताप मण्डल।
27. नदी के किस भाग में सबसे
अधिक संख्या में जल प्रपात पाए जाते हैं? (In which course of the river are maximum number
of waterfalls found?)
Ans :- नदी के पर्वतीय भाग (या
ऊपरी भाग) में सबसे अधिक जल प्रपात पाए जाते हैं।
28. भारत में किस नदी का बेसिन
सबसे बड़ा है?
Ans :- भारत में गोदावरी नदी का
बेसिन सबसे बड़ा है।
29. जलविभाजक का उदाहरण दीजिए।
(Write the
example of watershed.)
Ans :- अरावली पर्वत गंगा एवं
सिन्धु क्रम की नदियों के बीच जल विभाजक है।
30. विश्व का सबसे ऊँचा
जलप्रपात कौन सा है और यह कहाँ स्थित है?
Ans :- एंजेल जल प्रपात विश्व का
सबसे ऊँचा जलप्रपात है, जो बेनेजुएला में रियो कैरोना (Rio Carona)
नदी पर स्थित है।
*31. पहाड़ी मिट्टी पाई जाने
वाले एक राज्य का नाम लिखिए। (Name a state having mountain soil) [M.P.2017]
Ans :- उत्तराखण्ड
32. भारत के किस राज्य में
मरूस्थलीय मिट्टी पायी जाती है? (In which state of India desert soil is found?) [M.P. 2017]
Ans :- राजस्थान
33. भारत के मरुस्थलीय
क्षेत्रों में किस प्रकार का प्राकृतिक वनस्पति पाया जाता है? (Which
type of natural vegetation is found in the desert region of India?) [M.P. 2019]
Ans :- मरूद्भिद् या शुष्कोद्भिद्
।
34. भारत के किस वन में शेर
पाए जाते हैं ? (In which forest of India lion is found?) [MP
2018]
Ans :- गिर (Gir)
35. भारत सरकार का वन
अनुसंधानशाला कहाँ स्थित है? (Where is Forest Research Institute of Government
of India located?) [M.P. 2017]
Ans :- देहरादून
36. संसार का सबसे बड़ा
मैंग्रोव वन कहाँ स्थित है? (Where is the largest mangrove forest of the
World located?) [M.P.
2017]
Ans :- सुन्दरवन या गंगा के
डेल्टाई भाग में।
37. कच्छ क्षेत्र में किस
प्रकार की प्राकृतिक वनस्पतियाँ पाई जाती है? (Which type of natural vegetation is found in
Kutch region?) [M.P. 2017]
Ans :- मैंग्रोव वनस्पतियाँ
38. भारत के एक जायद फसल का
नाम लिखिए। (Name one Zaid crop of India.) [M.P. 2019]
Ans :- तरबुज, खरबुज
39. भारत की कौन सी भूमि कपास
की खेती के लिए उत्तम है? (Which soil of India is ideal for cotton
cultivation?) [M.P.2017]
Ans :- काली मिट्टी या रेगुर
मिट्टी।
40. दक्षिणी भारत के किस पहाड़
की ढाल पर वनस्पतियाँ पाई जाती है? (Tea plantation is mainly practiced on the slope
of which mountain in south India?) [M.P.2017]
Ans :- नीलगिरी की पहाड़ियों पर
41. समतल स्थापना की दो
विधियाँ कौन-कौन सी है? (Which are two processes of gradation?)
Ans :- निम्नीकरण (Degradation)
और अधिवृद्धिकरण (Aggradation)
42. नदी की किस अवस्था में
डेल्टा का निर्माण होता है ? (Deltas are formed at which stage of a river?)
Ans :- नदी की अंतिम अवस्था में
डेल्टा का निर्माण होता है।
43. विश्व की सबसे बड़ी घाटी
ग्लेशियर का नाम लिखिए। (Name the largest valley Glacier of the world.) [M.P. 2020]
Ans :- अलास्का का वार्ड हिमनद
44. हिमनद द्वारा निर्मित
घाटियों का आकार कैसा होता है? (What is the shape of the valley carved out of a
glacier?)
Ans :- हिमनद द्वारा बनने वाली
घाटी का आकार अंग्रेजी के अक्षर की तरह होता है।
45. पार्श्वस्व हिमोड़ किसे
कहते हैं? (What is
lateral moraine?)
Ans :- जो हिमोद हिमनद के दोनों
किनारों या पार्थों पर पाए जाते हैं, उन्हें पार्श्वस्थ हिमोढ़ कहते हैं।
46. भारत का सबसे लम्बा हिमनद
कौन-सा है? (Which is the longest glacier of India?)
Ans :- सासाईंनी हिमनद
47. स्कॉटलैण्ड में सर्क को
क्या कहते हैं? (What are called cirones in scottland?)
Ans :- कोरी (Corrie)
48. आल्पस पर्वत श्रेणी का
मैटरहॉर्न किसका उदाहरण है? (Matter horn of the Alps range is example of
which land fom?)
Ans :- गिरिशृङ्ग का (Horn )
49. मेष शैल का सम्मुख ढाल
कैसा होता है? (What is the feature of onset or stoss slope of Roches Moutonnees?)
Ans :- चिकना एवं साधारण
50. हिमनद द्वारा ढोकर लाए गए
पदार्थों को क्या कहते हैं? (What are called the materials brought down by
the glaciers?)
Ans :- हिमोढ़
51. जहाँ ड्रमलिन समूह में पाए
जाते हैं, उस स्थलरूप को क्या कहते
हैं? (By which
name know the topography where drumlins occur is cluster?)
Ans :- अण्डों की टोकरी का
स्वरूप।
No comments:
Post a Comment