Tuesday, February 28, 2023

The Great Escape (Class 8) by - Sugata Bose

The Great Escape 

 






by - Sugata Bose

The Wanderor


Textual Questions:

Activity - 1

Rearrange the following sentences in the correct order and put the numbers in the given boxes:

(1) Subhas and Sisir chose the Wanderer for their journey. VI

(2) Sisir entered Subhas's bedroom that December afternoon. I

(3) The police were keeping a watch on Subhas's house. IV

(4) Sisir was to help plan and carry out Subhas's escape from India. II

(5) Subhas's nephew helped him listen to foreign broadcasts. V

(6) Sisir walked back to his own house in a state of wonder and excitement. III

Activity - 2

Complete the following sentences with information from the text:

(a) On a December afternoon, Sisir, Subhas’s nephew, entered Subhas’s bedroom. 

(b) The task that Subhas gave Sisir was to help plan and carry out Subhas’s escape from India.

(c) 1, Woodburn Park was the residence of Sisir Kumar Bose.

(d) The escape plan of Subhas and Sisir was to drive out, in the most natural fashion, through the main gate.

Activity - 4

Write 'T' for true and 'F' for false statements in the given boxes. Give supporting statements for each of your answers:

(a) Akbar Shah operated in the north-eastern frontier provinces. F

S.S. - He operated in the north-western provinces.

(b) The items of clothing for Subhas's disguise were purchased from a shop in South Kolkata. F

S.S. - Together they went to a shop in Central Calcutta where they purchased baggy shalwars trousers and a black fez for Subhas’s disguise.

(c) Everyone in Subhas's family was aware of his plan of escape. F

S.S. - None of the family members knew anything except Subhas’s niece Lila and a male cousin, Dawijen.

(d) The policemen preferred warm blankets on the cool, winter night of 16th January. T

S.S. - On the cool winter night of January 16th, they had preferred that comfort of the warm blankets on the charpoi.

Activity - 5

Answer the following questions:

(a) What items were purchased for Subhas to be carried with him on his journey?

Ans :- Baggy shalwars, a black fez, a suitcase, a bedroll, shirts and pillows.

(b) What was the real identity of Muhammad Ziauddin?

Ans :- Muhammad Ziauddin was Subhas Candra Bose in reality.

(c) Why do you think Subhas had to put on a false identity?

Ans :- Subhas Chandra Bose definitely wanted to escape from his house arrest in any way.  

Activity - 6

Fill in the following chart with information from the text:

What

Why

(i) Subhas and Sisir tip-toed

down the back stairs

They wanted to keep their plan secret from other family members and to avoid the police.

(ii) The light glowed in Subhas's bedroom

They wanted to give the impression that Subhas was still in his room.

(iii) Subhas and Sisir shared a few anxious moments.

The car engine faltered.

(iii) Subhas and Sisir shared a few anxious moments.

Subhas wanted to catch the Delhi-Kalka Mail.


Activity - 7


Answer the following questions:

(a) In which direction did Sisir drive after leaving Elgin Road?

Ans :- Sisir drove the car towards Howrah Bridge. 

(b) Who was Ashok? How did he help in Subhas's escape?

Ans :- Ashok was Sisir’s brother.

Subhas Chandra Bose stayed a little time in Ashok’s house during his escape from India. 

(c) Describe Sisir's last sight of Subhas.

Ans :- Sisir watched him mount the railway overbridge and walk across it with his usual majestic gait.

 (d) Why did Sisir pick Subhas up in his car a little further from Ashok's house?

Ans :- Ashok did not know the real identity of Subhas. He knew Subhas as Muhammad Ziauddin. To keep the identity of Subhas secret, Sisir picked up Subhas in his car a little further from Ashok’s house.

Activity - 8(a)

In the following sentences, underline the words that act like verbs and take objects :

(i) He likes to play badminton.
(ii) His habit is to read the newspaper daily.
(iii) Her greatest pleasure is to dance.

 

 



Autumn poem (Class 9) By - John Clare

Autumn 


By - John Clare

 Textual questions :

Exercise - 1

Tick the correct answer from the given alternatives:

1. All through the day the fitful gust shakes the - 

(a) window-pane 

(b) curtains

(c) casement

(d) door

2. The poet loves to see the shaking twig dance till the -

(a) coming of dawn

(b) end of night

(c) end of afternoon

(d) shut of eve

3. The sparrow sat on the -

(a) cottage rig

(b) house-top

(c) mossy elm-tree

(d) casement

4. The pigeons nestled round the - 

(a) cage

(b) cote

(c) branch

(d) heath

5. The cock was crowing upon the -

(a) dunghill

(b) lea

(c) tree tops

(d) mill-sails

6. The grunting pigs -

(a) walk slowly

(b) scamper by

(c) scramble and hurry

(d) dive and swim

Exercise - 2

Answer the following questions within twenty-five words:

(i) What happens to the leaves of the mossy elm-tree in autumn?

Ans :- The yellow leaves of the mossy elm-tree fall by the gusty wind. The wind whirled them by the window pane. They fall down in the lane in thousands of numbers.

(ii) What are the things the poet loves to see on November days?

Ans :- The poet loves to see the shaking of casements and falling of leaves by the gusty wind.

Grammar in use:

Exercise - 3

State whether the following sentences are in Active or Passive Voice:

(a) Anil will visit his grandmother's house.   

Ans :- His grandmother's house will be visited by Anil.

(b) The President has left his office.

Ans :- His office has been left by the President.

(c) The project will have been finished by the students.

Ans :- The students will have finished the project.

(d) Promita's leave has been sanctioned by the school authority.

Ans :- The school authority has sanctioned Promita's leave.


Exercise - 4

Change the voice of the following sentences:

(a) The boy has read out the letter.

Ans :- The letter has been read out by the boy.

(b) I shall have bought a cricket bat by tomorrow.

Ans :- A cricket bat shall have been bought by tomorrow by me.

(c) Sohini's friends had organised a picnic.

Ans :- A picnic had been organised by Sohini's friends.

(d) The football team will put up a brave fight.

Ans :- A brave fight will be put up by the football team.

Exercise - 5  

Change the following sentences into indirect speech:

(a) I said to him, “Will you share your tiffin with me?"

(b) Anjan's mother said, “Your father has left for Mumbai.”

Ans :-  Anjan's mother asked if his father had left for Mumbai.

(c) The girls triumphantly said, “Hurrah! We have won the match.”

Ans :- The girls exclaimed in joy that they had won the match.

(d) He says, “Let you be successful in life.”

Ans :- He wished that  I might be succeeded in life.

(e) The captain informed, “The tournament was postponed last month.”

Ans :- The captain informed that the tournament had been postponed the previous month.

Composition:

Exercise - 6

Use the following flow-chart to write a paragraph within 100 words on how to make paper:

cutting down of bamboos-making pulp-adding chemicals-rolling into sheets adding colour-drying-ready for use.

Ans :-

How to Make Paper

Paper is an essential thing in today’s world. Making paper is not so difficult. To prepare paper the following steps needs to be taken.

At first, some bamboos are cut down. from bamboo wood. Then the pulp is made with bamboo properly. Next, different types of chemicals are added to it to make it soft. After that, the pulps, added with chemicals, are rolled into sheets through a machine. Next, the sheets are rolled to add colour into the sheets to make it colourful. Thereafter, the sheets are dried properly. Finally, the paper is ready for use.

Exercise - 7

Write a biography of Annie Besant within 100 words based on the hints given below:

Hints: [born on 1st of October 1847 in London-famous British writer-well known Socialist, activist for the rights of women-participated in Indian politics-joined the Indian National Congress-became the first woman President of the Indian National Congress in 1917–passed away on 20th of September 1933 in Madras, India.]

Ans :-

Annie Besant, a Great Woman

Annie Besant was a famous British writer. She was born on the 1st of October 1847 in London. She was a well-known Socialist and an activist for the rights of women. She participated in Indian politics to fight against the British Government at that time who ruled in India ruthlessly. So, she joined the Indian National Congress to build a resistance against the British. She became the first woman President of the Indian National Congress in 1917. This great woman breathed her last on the 20th of September in 1933 in Madras (now Mumbai), India. at the ripe old age of 85.







Monday, February 27, 2023

आत्मत्राण - रवींद्रनाथ टैगोर

 

आत्मत्राण

रवींद्रनाथ टैगोर

आत्मत्राण कविता से संबंधित महत्वपूर्ण ऽort Question

1.      आत्मत्राण कविता किस प्रकार की कविता है ? उत्तर:- प्रार्थना गीत ।

2.      रविंद्र नाथ टैगोर को किस सम्मान से पुरस्कृत किया गया था ? उत्तर:- नोबेल पुरस्कार ।

3.      किस रचना के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? उत्तर:- गीतांजलि ।

4.      आत्मत्राण कविता में कवि विपदा में क्या नहीं पाना चाहता है ? उत्तर:- भय ।

5.      आत्मत्राण कविता की मूल भाषा क्या है ? उत्तर:- बंगला ।

6.      रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म कब हुआ ? उत्तर:- 6 मई 1861 ।

7.      रविंद्र टैगोर की मृत्यु कब हुई ? उत्तर:-  7 अगस्त 1941 ।

8.      क्षणिका किसकी रचना है ? उत्तर:- रविंद्र नाथ टैगोर ।

9.      आत्मत्राण कविता किस कोटि की है ? या आत्मत्राण कविता किस प्रकार की कविता है ? उत्तर:- प्रार्थना गीत है ।

10.    कवि ईश्वर से क्या चाहता है ? उत्तर:-कवि ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उन्हें विपत्ति में कभी ना डरने की शक्ति प्रदान करे ।

11.    कवि कब ईश्वर संशय न करने की प्रार्थना करता है ? उत्तर:-  कवि ईश्वर से प्रार्थना करता है कि जब उनके जीवन में दुख की रात्रि आए तब भी वह ईश्वर पर संशय ना करें।

12.    कवि भगवान से क्या प्रार्थना कर रहा है ? उत्तर:- कवि भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें वह शक्ति प्रदान करें जिससे वह विपत्ति में कभी ना घबराए ।

13.    दुख ताप से व्यतीत ह्रदय के लिए कवि ईश्वर से क्या मांग रहा है ? उत्तर:- दुख सहने की शक्ति ।

14.    आत्मत्राण शीर्षक कविता का मूल भाव क्या है ? उत्तर:- प्रभु कवि को दुख से लड़ने की शक्ति दे। यही इस कविता का मूल भाव है।

15.    कवि सुखमय दिनों में क्या करना चाहता है ? उत्तर:- ईश्वर का नाम स्मरण ।

16.    दुखों से गिरने की स्थिति में कवि क्या चाहता है ? उत्तर:- प्रभु उन्हें दुख से लड़ने की शक्ति दे ।

17.    संगीत के क्षेत्र में किस नाम से गान और नित्य की धारा प्रवाहित हो रही है ? उत्तर:- रविंद्र संगीत ।

18.    रविंद्र नाथ टैगोर ने किसकी स्थापना की थी ? उत्तर:- विश्व भारती विद्यालय ।

19.    रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म कहां हुआ था ? उत्तर:- बंगाल में ।

20.    आत्मत्राण कविता का हिंदी में अनुवाद किसने किया ? उत्तर:- हजारी प्रसाद द्विवेदी ।

21.    रविंद्र नाथ टैगोर की मूल भाषा क्या थी ? उत्तर:- बंगला ।

22.    विपत्ति में कवि किसीसे निर्भीकता मांगता है ? उत्तर:-  प्रभु से ।

23.    रविंद्र टैगोर के पिता का क्या नाम था ? उत्तर:- देवेंद्र नाथ टैगोर ।

24.    नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय का क्या नाम  है ? उत्तर:- रविंद्र नाथ टैगोर ।

25.    आत्मत्राण किस विधा की रचना है ? उत्तर:- कविता ।

26.    करुणामय किसे कहा गया है ? उत्तर:- प्रभु ।

27.    आत्मत्राण कविता में कवि किससे कभी भय नहीं पाना चाहता ? उतर :- विपत्ति से ।

28.    कवि रवींद्रनाथ ठाकुर प्रभु से परंपरा के विपरीत क्या निवेदन कर रहे हैं ? उत्तर:-  कवि रविंद्र नाथ ठाकुर प्रभु से परंपरा के विपरीत निवेदन करते हैं कि जब उनके जीवन में मुसीबत आए तो उनकी रक्षा ना करें बल्कि उससे लड़ने की शक्ति प्रदान करें।

29.    रविंद्र नाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया ? उत्तर:-  1913 ईस्वी

30.    कवि रविंद्र नाथ ठाकुर सुख के दिन में परमात्मा के प्रति कैसा भाव रखते हैं ? उत्तर:- कवि सुख के दिन में परमात्मा के प्रति विनय तथा आस्था का भाव रखना चाहता है ।

 

Long question

1.   आत्मत्राण कविता के माध्यम से कवि ईश्वर से क्या प्रार्थना करते हैं ?

उत्तर:- आत्मत्राण कविता में कवि भगवान से सब कुछ सहन करने की असीम क्षमता मांगते हैं। वह नहीं चाहते कि प्रभु उनका सारा कार्य करे । कवि प्रभु से कामना करते हैं कि हे प्रभु आप मुझे विपत्ति से बचाव मैं यह नहीं चाहता लेकिन आप मुझे इतनी शक्ति अवश्य देना जब मेरे जीवन में मुसीबत आए तो मैं उससे कभी ना भयभीत होऊ । कवि प्रभु से कामना करते हैं कि वह उनके के जीवन में व्याप्त विपत्तियों तथा कष्टों को दूर ना करें बल्कि उनको उन विपत्तियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करें। वह कहते हैं कि प्रभु आप दुख से पीड़ित मेरे मन को शांत ना करें बल्कि आप उस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । वह प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि इस दुनिया में मेरी सहायता करने वाला कोई ना हो तो भी मेरा आत्मबल कभी कम ना हो । इसी के सहारे मैं दुख को पार कर पाऊं क्योंकि इस संसार में आप से बड़ा कोई बल नहीं । कवि भगवान से आग्रह करते हैं कि वह उनके जीवन में आने वाली मुसीबतों का भार  कम ना करें बल्कि उसको वहन करने की शक्ति अवश्य प्रदान करें । वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हे प्रभु जब मेरे जीवन में सुख हो तो भी सिर झुका कर हर क्षण आपकी छवि देखू हर सुख को आपकी कृपा मानू । वह आगे कहते हैं यदि मेरा नुकसान भी हो जाए तो मैं उसे अपनी छती ना मानु। यदि मेरे दुखों का भार बढ़ जाए तो उसको मैं खुद ही सह सकूं इतनी शक्ति अवश्य देना वह कहते हैं कि जब संसार मुझे धोखा दे तब भी मेरा विश्वास आप पर सदा बना रहे। मैं आप पर कभी संदेह ना करूं ।

इस प्रकार आत्मत्राण कविता के माध्यम से कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने ईश्वर से असीम शक्ति देने की प्रार्थना की है जिससे वह अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों का स्वयं निपटारा कर सके जीवन में कई भयभीत ना हो ।

 

रैदास के पद - रैदास

 


रैदास के पद

रैदास

रैदास के पद पाठ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :-

1.      रैदास का जन्म कहां हुआ था ? उत्तर:- काशी में ।

2.      रैदास के माता-पिता का क्या नाम था ? उत्तर :- पिता का नाम रघु माता का नाम घूरबिनिया था ।

3.      रैदास के गुरु का क्या नाम था ? उत्तर:- रामानंद ।

4.      रैदास के गुरु भाई कौन थे ? उत्तर :- कबीर दास ।

5.      रैदास का पैतृक व्यवसाय क्या था ? उत्तर:- चप्पल बनाने का ।

6.      रैदास का जन्म किस परिवार में हुआ था ? उत्तर:- चर्मकार परिवार था ।

7.      रैदास गृहत्यागी संत या गृहस्थ ? उत्तर :- गृहत्यागी ।

8.      रैदास ने कैसे ज्ञान प्राप्त किया ? उत्तर:- सत्संग से ।

9.      रैदास किस प्रवृत्ति के थे ? उत्तर :- संत स्वभाव ।

10.    रैदास को किस बात में आनंद आता था ? उत्तर :- प्रभु की सेवा मे ।

11.    रैदास किस परंपरा के कवि थे ? उत्तर :-  संत परम्परा ।

12.    रैदास जी ने समाज की शुद्धि के माध्यम क्या बनाया ? उत्तर :- अपनी रचनाओ को ।

13.    रैदास जी ने अपने और अपने प्रभु के बीच कैसे संबंधों पर चर्चा की है ? उत्तर :- चंदन और पानी के |

14.    चकोर चांद को क्यों निहारता रहता है ? उत्तर :- क्योंकि चकोर चांद से प्रेम करता है ।

15.    दीपक और बाती में दीपक और बाती कौन है ? उत्तर :- दीपक प्रभु है और बाती रैदास ।

16.    दीपक का धर्म क्या है ? उत्तर :- संसार को प्रकाशमान करना ।

17.    रैदास की भक्ति कैसी है ? उत्तर :- समर्पण भाव की ।

18.    रैदास जी ने भक्ति मार्ग में सबसे बड़ी बाधा किसे माना है ? उत्तर :- मन को ।

19.    रैदास जी के अनुसार ईश्वर की उपस्थिति कहां है ? उत्तर :- संसार के घट घट मे ।

20.    रैदास के निरंजन देवा कैसे हैं ? उत्तर :- रैदास के निरंजन देवाघट घट व्यापी है ।

21.    रैदास के प्रभु कैसे हैं ? उत्तर :- रैदास के प्रभु निरंजन है जिनका कोई रूपरंग नहीं है |

22.    रैदास के प्रभु के चरण और शीश कहां तक है ? उत्तर :- रैदास के प्रभु का चरण पाताल और शीश आसमान को छूता है ।

23.    रैदास जी क्या मूर्ति पूजा का समर्थक थे ? उत्तर :- नही वह मूर्ति पूजा के विरोधी थे ।

24.    रैदास जी के अनुसार वेद का निर्माण कैसे हुआ ? उत्तर :- प्रभु के सांसो से ।

25.    रैदास के अनुसार हमारे मन के संसय की गांठ कैसे छूटेगी ? उत्तर :- राम की कृपा से ।

26.    पंच विकार क्या है ? उत्तर :- काम, क्रोध, मोह, लोभ, मद यह सभी पांच वीकार है ।

27.    रैदास जी ने किसे चेताया है ? उत्तर :- रैदास ने अपने मन को चेताया है ।

28.    बाल्मीकि कौन है ? उत्तर :- आदिकाल के ऋषि तथा रामायण के रचयिता |

29.    जीव उच्च पद को कैसे प्राप्त करता है ? उत्तर :- प्रभु की कृपा से ।

30.    गंगा का पर्यायवाची क्या है ? उत्तर :- सुर सरिता |

31.    संत रैदास ने किससे विप्र कहां है ? उत्तर :- रैदास के उन लोगों को विप्र कहां है जो षटक्रम तो करते हैं लेकिन उनके मन में भगवान के प्रति कोई आस्था नहीं होती ।

32.    रैदास जी चित को किसे देखने के लिए कहा है ? उत्तर :- बाल्मीकि को |

33.    रैदास जी ने किन किन रूपों में अपने प्रभु से अपने संबंधों की व्याख्या की है ? उत्तर :- रैदास ने माना है कि प्रभु चंदन है तो वह पानी है,प्रभु बादल हैं तो वह मोड़ है,प्रभु चंद्रमा है तो वह चकोर है, प्रभु दीपक है तो वह बातें हैं ।

34.    रैदास के अनुसार परस्पर प्रीति कैसे होगी ? उत्तर :- रैदास के अनुसार जब मनुष्य अहंकार तथा अपने मन की मलिनता को त्याग देगा तब उसके और ईश्वर के बीच प्रीति संबंध स्थापित हो जाएगा ।

35.    रैदास ने किसे सारहिन और निरर्थक बताया है ? उत्तर :- जीवन को ।

36.    रैदास के प्रभु कैसे हैं ? उत्तर :- रैदास के प्रभु निर्गुण निराकार है ।

37.    रैदास जी की रचनाओं की क्या विशेषता है ? उत्तर :- इनकी रचनाओं से जनमानस पर एक अनोखा प्रभाव पड़ता है ।

38.    क्या रैदास के राम दशरथ नंदन श्री राम है ? उत्तर :- नहीं । वह निर्गुण निराकार राम के नाम की भक्ति करते हैं ।

39.    रैदास किस प्रकार प्रभु की भक्ति करना चाहते हैं ? उत्तर :- रैदास दास बनकर प्रभु की भक्ति करना चाहते हैं |

40.    किसे प्रेमाश्रय तथा ज्ञानश्रय के बीच का सेतु कहा जाता है ? उत्तर :- संत रैदास |

Long question

1.   रैदास के पद नामक पाठ का मूल संदेश क्या है?

उत्तर:- संत रैदास संत परंपरा के कवि हैं। रैदास जी ने समाज में व्याप्त बुराइयों को अपनी रचनाओं के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया है वह मूलत भक्त है बाद में कवि । संत कवियों ने आम आदमी तक अपने विचारों को फैलाने के लिए कविताओं का सहारा लिया । संतों की वाणी मधुर तथा संवेदनशील होती हैं दूसरों के दुख में दुखी तथा दूसरों के खुशी में खुश होते हैं । जीव मात्र के दुर्दशा को देखकर उनका अंतर मन दुखित हो जाता है वह यह नहीं चाहते कि हम जिस दुख से दुखी हैं संसार भी उसे दुख से दुखी हो ।संत कवि समाज को अपनी रचनाओं के माध्यम से यह समझाने का प्रयास करते हैं तथा उनके चेतना को जागृत करने का प्रयास करते हैं जिससे हम अपने मन के विकारों को नष्ट कर सके तथा अपनी वाणी को शुद्ध कर समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान करें । इस कविता का मूल उद्देश्य यही है।

2.    रैदास की भक्ति भावना का वर्णन कीजिए?

उत्तर:- भक्ति काल के संत काव्य परंपरा में लिखने वाले कवियों में रैदास का नाम काफी महत्वपूर्ण है कबीर के बाद यदि किसी ने समाज को आईना दिखाया तो वो रैदास ही थे उन्होंने अपनी रचनाओं को समाज सेवा का तथा समाज सुधार का माध्यम बनाया हमारे समाज में धर्म में व्याप्त कुरीतियां आडंबर तथा नाना प्रकार के विचार धाराओं का जो स्वरूप समाज के विकास में बाधक था उनकी उन्होंने आलोचना की है ।वह निर्भीक होकर सच को सच कहने की हिम्मत रखते थे l रैदास जी की रचना के आधार पर उनकी भक्ति भावना को इस तरह से व्यक्त किया जा सकता है:-

1) एकेश्वरवाद पर विश्वास :- रैदास एकेश्वरवाद पर विश्वास करते थे। उनका कहना है कि ईश्वर एक है पर उनके नाम अलग-अलग हैं वही राम है, वही कृष्ण है, वही रहीम है, भक्त अपने-अपने अनुसार उसे स्वीकार करते हैं। रैदास जी ने राम तथा कृष्ण दोनों के नाम का प्रयोग अपने रचनाओं में किया है । वह दशरथ पुत्र श्री राम या यशोदा नंदन श्री कृष्ण नहीं है । कबीर की तरह राम के नाम को ही सार्थक मानते हैं।

(2) गुरु के प्रति श्रद्धा :- रैदास जी पर उनके गुरु रामानंद जी का बहुत गहरा प्रभाव है। अपने गुरु के विचारों के प्रसारण का माध्यम अपनी रचनाओं को बनाया उनके अनुसार गुरु के प्राप्ति के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती इस संबंध में वह कहते हैं कि :-  “गुरु बिन होए न ज्ञान”

(3) धार्मिक आडंबर का विरोध :- रैदास ने अपनी रचनाओं में धार्मिक आडंबरों का विरोध किया है । संत काव्य के कवि केवल कवि नहीं थे वह एक समाज सुधारक भी थे। उनकी बातों को हम उन्हीं के पंक्तियों में देख सकते हैं वह कहते हैं :- “तोडु ना पाती पूजौ ना देवा सहज समाधि करौ हरी सेवा”

(4) ईश्वर की व्यापकता पर विश्वास :- रैदास जी ईश्वर की व्यापकता में परम विश्वास था। उनका यह मानना था कि ईश्वर घट घट व्यापी है प्रकृति के कण-कण में बसा हुआ है। वह इतना विराट है कि किसी में समा नहीं सकते उनको समझने के लिए हृदय की विशालता एवं भेद रहित विचार होना चाहिए वह कहते हैं कि :-  “ सब घट अंतरी रमसि निरंतरि  मैं देखत ही नहि जाना”

 (5) दास्य भाव :- रैदास जी की भक्ति दास्य भाव की भक्ति है ।वह अपने आप को दुनिया का सबसे कमजोर तथा निरिह जीव मानते हैं। उनके प्रभु सर्वशक्तिमान है वह कहते हैं कि प्रभु की कृपा के बिना जीव का कोई अस्तित्व नहीं है। समर्पण का भाव रैदास की भक्ति भावना का प्राण है।

उपर्युक्त विवेचन के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि रैदास ने अपना चुनाव के माध्यम से लोगों को जागृत किया तथा उनका विचार है कि सत्संग एवं त्याग भक्ति के प्राण हैं । अपने प्राणों की रक्षा करने पर ही जीव की सार्थकता है अन्यथा पत्थर और मानव में कोई अंतर नहीं।                       

इसे जरूर देखे !!!

The North Ship || Class 9 || Lesson 9 || All Stanza || Text || || Explanations || Summary || Hindi Translation || Word Meaning || Solution || Extra Question ||

Class 9  Lesson 9 The North Ship The author and the text: Philip Larkin Philip Arther Larkin ( 1922 - 1985) was a renowned English poet and ...

सबसे ज्यादा देखा गया !!!