हिमनद के कार्य
1. हिमनद द्वारा निर्मित घाटियों का आकार कैसा होता है? (What is the shape of the valley carved out of a glacier?)
Ans :- हिमनद द्वारा वनने वाली घाटी का आकार अंग्रेजी के U अक्षर की तरह होता है।
2. पार्श्वस्व हिमोढ़ किसे कहते हैं ? (What is lateral moraine?) [M.P. '97]
Ans :- जो हिमोढ़ हिमनद के दोनों किनारों या पार्श्वों पर पाए जाते हैं, उन्हें पार्श्वस्थ हिमोढ़ कहते हैं।
3. विभिन्न प्रकार के हिमनदों का उदाहरण सहित नाम लिखिए। (Name the different types of glaciers and give examples.)
Ans :- विभिन्न प्रकार के हिमनद : (i) पर्वतीय या घाटी हिमनद - गंगोत्री। (ii) गिरिपद हिमनद - मेलास्पिना (iii) महाद्वीपीय हिमनद - ग्रीनलैण्ड ।
4. हिमरेखा की ऊँचाई कहाँ सागर तल पर रहती है? (Where is the height of snow line at sea level?)
Ans :- ध्रुवों पर।
5. भारत का सबसे लम्बा हिमनद कौन-सा है ? (Which is the longest glacier of India?)
Ans :- सासाईनी हिमनद ।
6. स्कॉटलैण्ड में सर्क को क्या कहते हैं? (What are called cirones in scottland?)
Ans :- कोरी (Corrie)
7. आल्पस पर्वत श्रेणी का मैटरहॉर्न किसका उदाहरण है ? (Matter horn of the Alps range is example of which land fom?)
Ans :- गिरिशृङ्ग का (Horn) |
8. मेप शैल का सम्मुख ढाल कैसा होता है ? (What is the feature of onset or stoss slope of Roches Moutonnees?)
Ans :- चिकना एवं साधारण
*9. सर्क देखने मे कैसा होता है ? (How does a cirque look like?)
Ans :- गहरे सीट वाली आराम कुर्सी की तरह सर्क दिखायी देता है।।
10. हिमनद द्वारा ढोकर लाए गए पदार्थों को क्या कहते हैं ? (What are called the materials brought down by the glaciers?)
Ans :- हिमोढ
11. जहाँ ड्रमलिन समूह में पाए जाते हैं, उस स्थलरूप को क्या कहते हैं ? (By which name we know the topography where drumlins occur is cluster?)
Ans :- अण्डों की टोकरी का स्वरूप।
*12. किस प्रकार के कार्य से ड्रमलिन की उत्पत्ति होती है ? (Drumlin is formed at which stage of a glacial valley ?)
Ans :- हिमनद के निक्षेपण के कार्य से ड्रमलिन (Drumlin) की उत्पत्ति होती है।
13. हिमनद के अपरदन की कौन-कौन सी विधियाँ हैं ? (What are the processes of erosion by glacier?)
Ans :- अपघर्षण और उत्पादन।
14. हिमानीकृत घाटी का आकार कैसा होता है ? (What is the shape of a glacial valley.)
Ans :- 'U' आकार।
15. विश्व की सबसे बड़ी घाटी ग्लेशियर का नाम लिखिए। (Name the largest valley glacier of the world.) [M.P. 2020]
Ans :- अलास्का का वार्ड हिमनद ।
16. हिमनद के अपरदन से निर्मित स्थलरूप है ? (Which is erosional landform of glacier?)
Ans :- लटकती घाटी (Hanging valley)
17. कौन हिमनद के अपरदन की एक विधि है ? (Which is a erosional process of glacier?)
Ans :- उत्पाटन (Plucking)
18. आल्पस पर्वत श्रेणी का मेटरहॉर्न किसका उदाहरण है (Matterhorn of Alps is an example of ? )
Ans :- गिरिशृंग का (Horn)
19. हिमनद के निक्षेपण से निर्मित उल्टे नाव के आकार के स्थलरूप हैं (Inverted boat like landforms formed by the deposition of glacier are)
Ans :- ड्रमलिन (Drumlin
20. हिमरेखा की ऊँचाई सागर तल पर पाई जाती है- (The snowline found at the sea level)
Ans :- ध्रुवीय क्षेत्रों में (In polar regions)
21. विश्व का सबसे तेज बहने वाला हिमनद है (Fastest moving glacier of the world is)
Ans :- ग्रीनलैण्ड का जैकोव्सावन हिमनद (Jakobshovan glacier of Greenland)
22. विश्व का सबसे लम्बा घाटी हिमनद है ? (The largest valley glacier of the world is )
Ans :- लाम्बर्ट (Lambert)
23. महाद्वीपीय हिमनद पाए जाते हैं ?(Continental glaciers are found)
Ans :- ध्रुवीय क्षेत्रों में (In polar regions)
24. स्कॉटलैण्ड में सर्क को कहते हैं (In Scotland cirques are called)
Ans :- कोरी (Corrie)
25. स्वीट्जरलेण्ड की मैटरहॉर्न चोटी उदाहरण है (Matterhorn peak of Switzerland is an example of)
Ans :- गिरिशृंग का (Horn)
26. कौन-सी स्थलाकृति हिमानी के अपरदन से बनी है ?(Which landform is developed by the glacial erosion.)
Ans :- लटकती घाटी (Hanging valley)
*27. U-आकार की घाटी का सम्बन्ध अपरदन के किस अभिकर्त्ता से है ? (U-shaped valley is related to which agent of erosion.)
Ans :- हिमानी (Glacier)
28. किसके समीप हिमरेखा की ऊँचाई सर्वाधिक रहती है ? (The height of snowline is maximum near ...........)
Ans :- विषुवतरेखा (Equatar)
29. अलास्का का मेलासीना कैसा हिमनद है ? (Melaspina glacier of Alaska is....... glacier.)
Ans :- गिरिषद (Piedmont )
30. सर्क के हिम के पिघलने से किन झीलों का निर्माण होता है ? (lakes are formed after deglaciation in the cirque.)
Ans :- टॉर्न (Torn)
31. लटकती घाटियों को और क्या कहते हैं। (Hanging valleys are also called valleys.)
Ans :- प्रपाती घाटी (Fall)
32. समुद्र में घुसी हुई हिमनद की घाटियों को क्या कहते हैं। (Glacial troughs which have been occupied by the sea are called.........)
Ans :- फियोर्ड (Fiord)
33. हिमरेखा की ऊँचाई सबसे अधिक,पर रहती है। (The height of snowline is maximum on............)
Ans :- विषुवत् रेखा (Equater )
34. विश्व का सबसे लम्बा हिमनद .....हिमनद है। (The longest glacier of the world is .............)
Ans :- अण्टार्कटिका का लम्बर्त (Lombort of Antarctica )
35. किन हिमनदों को अल्पाइन हिमनद भी कहते हैं। (glacier's are also called Alpine glacier)
Ans :- पर्वतीय (Mountains)
36. उत्पाटन के अपरदन की विधि है। (Plucking is the erosional mechanism of............)
Ans :- हिमनद (glacier)
37. सर्क का निर्माण भाग में होता है। (Cirques are formed in......region.)
Ans :- उच्च पर्वतीय (High mountainous)
38. स्वीटजरलैण्ड का काम्ब रिज एक हे। (Comb Ridge of Switzerland is an ..........)
Ans :- एरीट (arete)
39. कौन सा स्वलरूप हिमनद के निक्षेपण से निर्मित अण्डाकार पहाड़ियां सदृश है? (Which of the following landform is like a elliptical hill formed by the deposition of glacier?)
Ans :- ड्रमलिन (Drumlin)
40. हिमनद के ऊपर विकसित दरारों की श्रृंखला (A series of cracks that develop on the surface of a glacier)
Ans :- हिमविदर (Creavasse)
41. पर्वतीय हिमनदों के गोद में बने गहरी दरारों को कहा जाता है (Deep cracks on the surface of the mountain glacier are called) [M.P. 2019]
Ans :- हिम दरार (Crevasse)
42. भारत का सबसे बड़ा हिमनद है (Largest glacier of India)
Ans :- सियाचीन (Siachen)
43. 'ड्रमलिन' का निर्माण कैसे होता है (Drumlin are made by)
Ans :- हिमनद द्वारा (glacier)
44. वह तल सीमा जिसके नीचे बर्फ जल में बदल जाता है, उसे कहते हैं (The bourndry below which snow melts into water is called)
Ans :- हिमरेखा (snowline)
45. भारत का सबसे बड़ा हिमनद है (The largest glacier of India is )
Ans :- सियाचीन (Siachen) *
46. 'अण्डे की टोकरी' भू-आकृति का गठन होता है (''Basket of eggs'' Topography is devloped due the )
Ans :- हिमनद निक्षेपण द्वारा (deposition by glaciers)
47. हिमनद के निक्षेपण से निर्मित उल्टे नाव के आकार के स्वलरूप हैं (Inverted boat shaped landforms of deposition of glacier are )
Ans :- ड्रमलिन (Drumlin) I
48. हिमनद की लम्बी तथा चौड़ी घाटियों को क्या कहते हैं ? long and wide valleys of glaciers are called )
Ans :- हिमद्रोणी (glacial trough)
49. जब सहायक हिमनदों की उत्पत्ति मुख्य हिमनद की अपेक्षा अधिक ऊँचाई से होती है तो. का निर्माण होता है। (When tributary glaciers originate from higher hights than main glacier then are formed.)
Ans :- लटकती घाटियों (hanging valleys)
50. ड्रमलिन ..........के आकार के दिखाई देते है ? (Drumlins look like........ shape.)
Ans :- उल्टे नाव (inverted boat)
*51. भारत का सबसे बड़ा हिमनद है। (......... is the largest glacier of India.)
Ans :- सियाचीन हिमनद
*52. हिम प्रवाह और जल प्रवाह द्वारा बालू और कंकड़ इत्यादि से एकत्र हुए लम्बे, संकरे,घुमावदार,सीढ़ीनुमा, शैलशिरा रूपी भूमि को क्या कहते हैं। (Long, narrow, winding, steep sided,deposits of sands and gravels is called )[M.P.2017]
Ans :- एस्कर (Esker)
*53. एस्कर हिमनद द्वारा निर्मित एक.........स्थलरूप है। (Esker is a_landform formed......by glacier.)
Ans :- निक्षेपात्मक (Depositional)।
*54. अलास्का का वृहत्तम गिरिपदीय हिमनद है। (The largest piedmont glacier of Alaska is )
Ans :- मेलापिना हिमनद
55. लटकती घाटी का निर्माण .. द्वारा होता है। (The hanging valley made by)
Ans :- हिमनद
56. समुद्र में घुसी हुई हिमनद की घाटियों को क्या कहते हैं। (Glacial valleys entered in the sea are called.................)
Ans :- फियोर्ड (Fiord)
57. U आकार की घाटी का निर्माण द्वारा होता है । ('U' shaped valley is formed by.......................)
Ans :- हिमनदो (Glacier)
58. हिमनद की सतह पर उत्पन्न आर-पार और समानान्तर दरारों को कहा जाता है। (Horizontal and Parallel cracks or fractures found on the surface of a glacier are called )[M.P. 2018]
Ans :- हिमनद की दरार (Crevasse)
No comments:
Post a Comment