आधुनिक भूगोल वहिर्जात प्रक्रिया
1. भूपटल क्या है ? या भूपटल कैसी है ?
Ans :- गत्यात्मक ( Dynamic )
2. भूपटल के भीतर सक्रिय होने वाले बलों को किस नाम से जानते हैं ?
Ans :- आंतरिक बल ।
3. भूपटल के बाहरी भाग में सक्रिय होने वाले बल को किस नाम से जानते हैं ?
Ans :- बहिर्जात बल ।
4. पृथ्वी के द्वारा प्रत्येक चीजों को अपने केंद्र की ओर खींचे जाने वाले बल को किस नाम से जानते हैं ?
Ans :- गुरुत्वाकर्षण बल ।
5. धरातल की असमानता को दूर करके उसे समान करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
Ans :- तल संतुलन ।
6. तल संतुलन के कारकों का नाम बताओ ।
Ans :- बहता जल, नदी, हिमनद, पवन तथा समुद्री तरंगे ।
7. नदी, हिमानी द्वारा उच्च उठे भाग का अपरदन करके उसके मलबे को दूसरी जगह ले जाने को क्या कहते हैं ?
Ans :- अनाच्छादन ।
8. यांत्रिक तथा रासायनिक परिवर्तनों द्वारा चट्टानों में होने वाली टूट-फूट की क्रिया को क्या कहते हैं ?
Ans :- अपक्षय ।
9. मानव किस तरह के अपक्षय को करता है ?
Ans :- जैविक अपक्षय ।
10. विभिन्न रासायनिक प्रतिक्रियाओं द्वारा होने वाले चट्टानों की टूट-फूट की क्रिया को क्या कहते हैं ?
Ans :- रासायनिक अपक्षय ।
11. गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से चट्टानों में होने वाला संचलन जिसमें चटाने दाल के अनुरूप नीचे की ओर से रखते हुए चली आती है .......को कहते हैं ?
Ans :- वृहद क्षरण |
12. सुन्दरवन का कौन सा द्वीप भूमण्डलीय तापन के कारण सम्पूर्ण रूप से जलमग्न है? (Which island of Sundarban was completely submerged due to global warming?)
Ans :- लोहाछारा (Lohachara), न्यूमोर (New moare) [M.P. 2019]
13. जिस क्रिया द्वारा भू-भाग की ऊंचाई में वृद्धि होती है उसे कहा जाता है । (The process by which, the height of the earth surface increases, is called )[M.P. 2019]
Ans :- अधिवृद्धि(Aggradation)
14. निम्नभूमियों की ऊंचाई में वृद्धि किस के द्वारा होती है ? (The altitude of lowland increases by ?)
Ans :- अधिवृद्धि विधि द्वारा (aggradation process )
15. बाह्य विधि द्वारा स्थलखण्ड की ऊंचाई में होनेवाली कमी को क्या कहते हैं ? - (Decrease in the height of landmass by the exogeneous process is called as ? )
Ans :- निम्नीकरण (Degradation)
16. जिस प्रक्रिया में गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से मिट्टी और चट्टान की परतें उच्च भूमि के ढाल से नीचे उतर जाती हैं, उसे कहते हैं (The process by which, soil and rock layers move down along the slope of highlands by gravity is called) [M.P. 2020]
Ans :- वृहद क्षरण प्रक्रिया (Mass wasting process)
17. उच्चभूमि जो एक या एक से अधिक नदियों के प्रवाह को पृथक करती है, क्या कहलाती हैं- (The highland which seggregated one or more river agglomeration is called ?) Ans :- जलविभाजक (Watershed)
18. एक बहिर्जात प्रक्रिया का उदाहरण है ?
Ans :- नदी का कार्य ।
19. कार्स्ट प्रदेश में जल की सक्रिय अपरदन विधि क्या है ?(In Karst region the active erosional process of fluvial erosion is called ?) Ans :- घोलीकरण (Solution)
20. उद्गम से मुहाने तक नदी के दोनों किनारों के बीच के निम्न भाग को कहते हैं (Low land between both banks of river from source to mouth is called)
Ans :- नदी घाटी (River valley) I
21. कौन बहिर्जात बल का अभिकर्ता है? (Which is the agent of exogenetic force?)
Ans :- हिमनद (Glacier)
22. नदी के अपरदन कार्य द्वारा निर्मित स्वलरूप क्या है ?( which is the erosional landform of river ?)
Ans :- जलप्रपात (Water fall)
23. नदी के ऊपरी मार्ग में निर्मित एक स्वलाकृति का नाम लिखो । (L Name the Landform created by river in its upper course ? )
Ans :- जलगर्तिका (Pothole)
24. जब जलगर्तिका की गहराई एवं व्यास अधिक हो जाते हैं तो उसे क्या कहते हैं (When depth and diameter of Potholes increase, it is called)
Ans :- अवनमन कुण्ड (Pluge pool)
25. जलोढ़ पंख का निर्माण कहा होता है ( where Alluvial fan is formed ?)
Ans :- पर्वतपदीय भाग में (In piedmont region)
26. नदी द्वारा त्यागे गए विसर्प क्या निर्माण करते हैं ?(Meanders abandoned by river's form)
Ans :- वृषभ धनु झीलों का (Ox-bow lakes)
27. गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी का डेल्टा कैसा है ? (The delta of Ganga Brahmaputra is)
Ans :- चापाकार (Arcute delta)
28. पर्वतीय भाग में नदी घाटियाँ कैसी होती हैं (In mountainous region river valleys are ?)
Ans :- 'V' आकार की ('V' Shaped).
29. जिस विधि द्वारा प्राकृतिक कारक भूपृष्ठ के ऊपर कार्य करके पृथ्वी की सतह पर परिवर्तन करने हैं , उसे क्या कहते हैं ? (The process by which natural agents reshape the existing Iandscape over the earth's surface is known as) [M.P-2017]
Ans :- वहिर्जात प्रक्रिया (Exogenetic process)
30. लवणयुक्त चट्टानों के ऊपर नदी का मुख्य अपरदन कार्य है (The main erosional process of river over salt dominated rock is ?) [M.P 2017]
Ans :- द्रवण क्षय (Solution)
31. निम्न भूमि की ऊँचाई घटती है (The altitude of lowland in decreased by)
Ans :- निम्नीकरण विधि द्वारा (degradation)
32. एक वाह्य विधि का नाम लिखो ।(An external process is ? )
Ans :- वृहद संचरण (Mass wasting.)
33. पंजाकार डेल्टा की उत्पत्ति कैसे होती है (Bird-foot delta is formed at the mouth of ?) [M.P. 2018]
Ans :- मिसीसिपी-मिसौरी नदी के मुहाने में (Mississippi-Missouri river)
34. नदी के अपरदन द्वारा निर्मित एक स्थलरूप क्या है- (An erosional landform by river is ?)
Ans :- अदनमन कुण्ड (Plunge pool)
35. नदियाँ जहाँ से निकलती हैं, उस स्थान को क्या कहते हैं (The place from where rivers originate is called ?)
Ans :- नदी का उद्गम स्थल (Source of the river) I
36. उद्गम से मुहाने तक नदी के दोनों किनारों के बीच के निम्न भाग को कहते हैं (From origin to mouth low land between the both banks of river is called.)
Ans :- नदी घाटी (River valley)
37. जलोढ़ शंकु किसके कारण बनते हैं ? (Which of the following cause is responsible for the formation of alluvial cones?)
Ans :- नदी के संचय कार्य (Depositional work of river)
38. घरातल पर उच्चावच वृद्धि की प्रक्रिया है (The process of increase in height of relief an ground surface is ) Ans :- अधिवृद्धि (Aggradation)
39. शुष्क क्षेत्रों के महाखड़ को कहा जाता है (The gorge formed in arid region is called as)[M.P. 2018]
Ans :- कैनियन (Canyon )
40. पृथ्वी की सतह पर उत्पन्न होने वाले बल को बल कहते हैं। (The force which originates on the surface of the earth is called force.)
Ans :- बहिर्जात (Exogenetic)
41. एक गतिशील प्रक्रिया है। (which is a dynamic process.)
Ans :- अपरदन (Erosion)
42. दो नदियों के प्रवाह क्षेत्र को अलग करती है। (Seperates two river basins.)
Ans :- जलविभाजक (Water divider)
43. पर्वतीय भाग में नदियों के द्वारा निर्मित घाटियाँ आकार की होती हैं। (In mountainious regions the shape of the valleys carved out by the rivers are..............shaped.)
Ans :- V
44. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है। (is the highest water fall of India. )
Ans :- जोग (Jog)
45. नदी के दोनों तट पर मिट्टी के निक्षेपण से का निर्माण होता है। (is formed due to deposition of sediments on the both banks of river.)
Ans :- प्राकृतिक तटबंध (Natural leave)
46. गार्ज का निर्माण होता है (Gorges are formed)
Ans :- शुष्क पर्वतीय अंचलों में (In dry mountainous regions)
47. नदी के मोड़ों को कहते हैं (The bends of rivers are called)
Ans :- दिवर्ष (Meander)
48. नदी के परित्यक्त विसर्प में जल भरने से निर्मित झीलों को कहते हैं (The lakes formed due to in pounding of water in abandoned meander are called)
Ans :- वृषभ- धनु झील (Oxbow lakes)
*49. किस महादेश में नदियाँ यहाँ के भू-प्रकृति को परिवर्तित करने में कोई भूमिका नहीं निभाती? (In which continent, rivers do not play any role to change its physiography)
Ans :- अण्टार्कटिका (Antarctica.)
50. पेडीमेण्ट का निर्माण होता है (Pediment is caused by)
Ans :- लहर द्वारा (waves)
51. दो मिलने वाली नदियों के बीच की जलोढ़ भूमि को कहते हैं (The alluvial land between two converging rivers ara called)
Ans :- दोआब (Doab)
52. वह समस्त भूमि जिसके जल को एक नदी तथा उसकी सहायक एवं शाखा नदियाँ बहाकर ले जाती हैं, कहलाती है (All the Land drained by a river, its tributaries and distributaries is called )
Ans :- नदी वेसिन (River basin )
53. ऊँचाई पर नदी के द्वारा निर्मित निक्षेपात्मक स्वरूप है (Deposition Landform created by river in high elevations is)
Ans :- जलोढ़ पंख (Alluvial fan)
54. नदी के अपरदन कार्य द्वारा निर्मित स्वलरूप है (The erosional landform of river is)
Ans :- जलप्रपात (Waterfall)
55. शुष्क क्षेत्रों में सूखे एवं संकरे नदी गर्त कहलाते हैं trench in arid region is called )
Ans :- कैनियन
*56.यदि नदी मे जल की मात्रा दोगुनी हो जाएगी तो इसकी बहन क्षमता .......गुनी हो जाएगी। (If the amount of river water increases two times its carrying capacity times increases.)
Ans :- 4 guni
57. किसी नदी का स्वच्छ कीपा का मुहाना कहलाता है। (The Funnel shaped clear mouth of a river is known as an)
Ans :- एश्चुअरी
58. घरातल पर नदी द्वारा की जानेवाली क्रिया को कहते हैं। (Action of the river on ground surface is called.............)
Ans :- नदी-कार्य (Work of river)
59. नदी तली में अपघर्षण द्वारा निर्मित खड्डों को. कहा जाता है। (Holes formed by abrasion on river bed are called)
Ans :- जलगर्तिका।
60. चट्टानों के अपने ही स्थानों पर टूटने फूटने की क्रिया को कहते हैं। (Breakdown of rocks at their places is called..........)
Ans :- अपक्षय(Weathering)
61. नदी के दोनों तटों पर मिट्टी के निक्षेपण से का निर्माण होता है। (............. is formed due to deposition of soil on the both banks of river.)[M.P 2019]
Ans :- प्राकृतिक ततबंड (Natural leave).
62. नदी के नामानुसार नदी में उत्पन्न विसर्प 'मियेण्डर' के नाम से जाना जाता है। (According to name of river, the zigzag course of a river is known as meander.) [M.P. 2018]
Ans :- मेनड्रोस (Mendros)
*63. अपक्षरण एवं विखण्डन की संयुक्त प्रक्रिया से स्थल आकृतियों के निर्माण की विधि को कहते हैं। (The process of modifying landforms by combined action of erosion and weathering is called) [M.P. 2020]
Ans :- भू-गटन प्रक्रिया
64. मुहाने के पास नदियों के निक्षेषण से निर्मित त्रिभुजाकार भू-भाग को कहते हैं। (Triangular shaped landform, formed at the mouth of rivers are called............)
Ans :- डेल्टा (Delta)
65. विभिन्न प्रकार के बाह्य बलों द्वारा भूमि के समतलीकरण को कहते हैं। (Planation of landmass caused by different exogenic forces is called ) [M.P.2017]
Ans :- तल संतुलन (Gradation)
*66. नदी के द्वारा सर्वाधिक अपरदन का कार्य उसके प्रवाह में होता है। (The maximum erosional work by river occurs in its course.)
Ans :- उच्च (पर्वतीय)
67. घरातल पर समतल स्थापना की प्रक्रिया को कहते हैं। (Planation processes on the surface of the earth are called........... )
Ans :- वहिर्जात प्रक्रिया (Exogenetic processes)
68. .......को समतल स्थापक बल भी कहते हैं। (is called planation force.) Ans :- वहिर्जात वल (Exogenetic force)
69. नदी का वेग दोगुना होने पर उसकी अपरदन शक्ति हो जाती है। (If the velocity of stream doubled its erosional Power increases ..............)
Ans :- चौगुना (Four times)
70. नदी के निम्न कटाव की अंतिम सीमा को कहते हैं। (Limit of downward erosion by river is called ............ )
Ans :- आधार तल (base level)
71. अनतिगतों (अवनमन कुण्ड का निर्माण सामान्यत: .............के आधार पर होता है। (Plung pools are generally formed at the base of. falls )
Ans :- जल प्रपातो (Waterfall)
72. ....................अवस्था को नदी की परिपक्वावस्था भी कहते हैं। (stage is also called Mature stage of river.)
Ans :- मैदानी अवस्था (Plain stage)
73. नदी के दोनों तटों पर बने लम्बे एवं कम ऊँचे कटकों को कहते हैं। (Long ridges of low hight formed on the both banks of river are called.)
Ans :- प्राकृतिक तटवन्ध (Natural leave)
74. नदी की ............अवस्था में मुख्य धारा कई छोटी-छोटी उपधाराओं में विभाजित हो जाती है। (In........... stage the main stream is bifurcated into numerous small channels.)
Anऽ :- डेल्टाई (Deltaic)
75. उपधाराओं से युक्त नदी कहलाती है। (Stream with numerous substrems is called ............... .)
Ans :- गुम्फित नदी (Braided river)
76. गंगा-ब्रह्मपुत्र का डेल्टा डेल्टा है। (Ganga - Brahmputra delta is a ... ..delta.)
Ans :- चापाकार (Arcute)
77. शुष्क प्रदेशों में नदी घाटी को .........कहते हैं। (River valley in Dry areas called)
Ans :- वाडी।
78. एक जल प्रपात जिसमें अधिक मात्रा में जल रहता है,कहलाता है। (A Waterfall which has huge volume of water is called)
Ans :- महा प्रपात (Catrac)
79. किस बल द्वारा घरातल पर समतल स्थापना का कार्य होता है? (Which force is respons sible for the planation on ground surface?)
Ans :- वहिजांत वल द्वारा ।
80. बहिर्जात बल के किसी एक अभिकर्ता का नाम लिखिए (Write the name of any one agent of exogenetic force.)
Ans :- नदी।
*81. नदी बेसिन किससे घिरे रहते हैं ? (What surrounds river valley?)
Ans :- जल विभाजकों से।
*82. समतल स्थापना की दो विधियाँ कोन-कौन सी हैं ? (Which are two processes of gradation?)
Ans :- निम्नीकरण (Degradation) और अधिवृद्धिकरण (Aggradation)
83. नदी की किस अवस्था में डेल्टा का निर्माण होता है ? (Deltas are formed at which_stage of a river?)
Ans :- नदी की अंतिम अवस्था में डेल्टा का निर्माण होता है।
84. उद्गम से मुहाने तक के नदी के मार्ग को क्या कहते हैं? (What is the name of the coure of the river from source to mouth called?)
Ans :- नदी घाटी।
*85. दो नदी व्यवस्था को अलग करने वाली उच्च भूमि का नाम लिखें। (Name the high land which separates two river systems.) [M.P. 2017]
Ans :- जल-विभाजक
86. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है ? (Which is the highest waterfall of the world?) Ans :- एंजेल जल प्रपात।
87. नदी के अपरदन की अन्तिम सीमा को क्या कहते हैं ? (What is the end of downward erosion of river called?)
Ans :- आधार तल ।
88. जब नदियाँ अपने मोड़ को छोड़कर सीधे प्रवाहित होने लगती है तो किसका निर्माण होता है? (What is formed when river after leasing the bend, began to flow straight?)
Anऽ :-गोखुर झीलों का।
89. नदियाँ किस अवस्था में अनेक शाखाओं में बंट जाती है ? (In which stage are rivers divided into humerous branches?) Ans :- डेल्टाई अवस्था में।
90. किस डेल्टा के किनारे वक्राकार होते हैं (Which deltas banks are zigzag ?)
Ans :- दंताकार डेल्टा के।
91. पक्षी के पैर के आकार के एक डेल्टा का नाम बताइए। (Name a bird's foot type of delta.)
Ans :- मिसीसिपी नदी का डेल्टा ।
92. नदी द्वारा निर्मित घाटियों का आकार कैसा होता है ? (What is the shape of the valley carved out by a river?) [M.P. 2002]
Ans :- नदी द्वारा बनने वाली घाटी का आकार अंग्रेजी के "V" अक्षर के समान होता है।
93. विश्व का सबसे गहरा कैनियन कौन है? (Which is the deepest canyon of the world?)
Ans :- विश्व का सबसे बड़ा कैनियन ग्रेण्ड कैनियन है जो कोलोरेडो नदी पर स्थित है ।
94. नदी के किस भाग में सबसे अधिक संख्या में जल-प्रपात पाए जाते हैं ? (In which course of the river are maximum number of waterfalls found?) [M.P. 2003]
Ans :- नदी के पर्वतीय भाग (या ऊपरी भाग) में सबसे अधिक जलप्रपात पाए जाते हैं
95. गंगा नदी की उत्पत्ति कहाँ से हुई है ? (Where is source of Ganga River situated?)
Ans :- गंगोत्री हिमनद या गोमुख से।
96. यमुना की उत्पत्ति कहाँ से हुई है? (Where is the source of Yamuna?)
Ans :- यमुनोत्री हिमनद से।
97. गंगा की एक सहायक नदी का नाम बताइए (Name one tributary river of Ganga?)
Ans :- यमुना घाघरा कोसी, सोन आदि गंगा की सहायक नदियाँ है।
98. गंगा की एक शाखा नदी का नाम बताइए (Name one distributary river of Ganga.)
Ans :- भागीरथी गंगा की शाखा नदी है।
99. गंगा एवं यमुना नदियों के संगम स्थान का नाम बताइए। (Name the confluence of Ganga and Yamuna rivers.) Ans :- गंगा एवं यमुना नदियों का संगम स्थान इलाहाबाद (प्रयाग) है।
100. भारत में किस नदी का बेसिन सबसे बड़ा है ? Ans :- गोदावरी नदी का बेसिन भारत में सबसे बड़ा नदी बेसिन है।
101. गंगा एवं सिंधु क्रम की नदियों के बीच जल विभाजक का कार्य कौन करता है? Ans :- अरावली पर्वत गंगा एवं सिन्धु क्रम की नदियों के बीच जल विभाजक है ।
*102. जलविभाजक का उदाहरण दीजिए। (Write the example of watershed.) Ans :- अरावली पर्वत गंगा एवं सिन्धु क्रम की नदियों के बीच जल विभाजक है।
103. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है और यह कहाँ स्थित है ?
Ans :- एंजेल जलप्रपात विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात है जो वेनेजुएला में रिवो कैरोना (Rio Carona) नदी पर स्थित है।
104. किस नदी को चीन का शोक कहा जाता है? (Which river is called sarrow of China?)
Ans :- डांगहो नदी को चीन का शोक कहा जाता है।
105. याजू नदी का एक उदाहरण दीजिए। (Give one example of Yazoo river.)
Ans :- पुनपुन नदी याजू नदी का उदाहरण है।
106. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है ?
Ans :- गंगा-ब्रह्मपुत्र का डेल्टा या सुन्दरवन का डेल्टा विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है।
107. चापाकार डेल्टा का एक उदाहरण दीजिए। (Give one example of Arcute delta.)
Ans :- इरावदी, सिंधु, गंगा-ब्रह्मपुत्र का डेल्टा चापाकार डेल्टा का उदाहरण है।
108. पंजाकार डेल्टा का एक उदाहरण दीजिए। (Give one example of Bird's Foot Delta.)
Ans :- मिसीसिपी नदी का डेल्टा पंजाकार डेल्टा का सर्वोत्तम उदाहरण है।
109. दंताकार डेल्टा का एक उदाहरण दीजिए। (Give one example of Cuspate Delta.)
Ans :- इटली के पश्चिमी तट पर टाइवर नदी का डेल्टा
110. नदी जल प्रवाह मापने की इकाई क्या है? (What is the unit measuring velocity of river water?)
Ans :- क्यूवेक व क्यूसेफ (Cubic feet per second)
111. विश्व का सबसे गहरा कैनियन कौन-सा है? (Which is the deepest canyon of the world ?)
Ans :- कोलोरेडो नदी का ग्राण्ड कैनियन (Ground canyon of the colorado river)
112. मंगोलिया में अपवाहन बेसिन को क्या कहते हैं ? (What is called deflation basin in Mangolia ?)
Ans :- यांग कियांग (Yang Kiang)
113. नदी के अपरदन की अन्तिम सीमा को क्या कहते हैं ? (What is called the limit of verticle erosion of the river?)
Ans :- आधार तल (Base level)
114. सुन्दरवन का कौन सा द्वीप भूमण्डलीय तापन के कारण सम्पूर्ण रूप से जलमग्न है? (Which island of Sundarban was completely submerged due to global warming?) [M.P. 2019]
Ans :- लोहाछारा (Lohachara), न्यूमोर (New moare)
No comments:
Post a Comment